X close
X close

दीपक ने नहीं किया मांकडिंग, बल्लेबाज़ की धड़कने बढ़ाकर दिया छोड़; देखें VIDEO

दीपक चाहर ने ट्रिस्टन स्टब्स को मांकडिंग (रन आउट) नहीं किया। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat October 04, 2022 • 20:52 PM

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंदबाज़ों की खूब पिटाई की, लेकिन इसी बीच एक ऐसी घटना भी घटी जब दीपक चाहर विपक्षी बल्लेबाज़ ट्रिस्टन स्टब्स को दूसरा मौका देते नज़र आए। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

चाहर ने नहीं की मांकडिंग: बीते दिनों में मांकडिंग के कारण काफी बवाल मचा हुआ था। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी-20 मुकाबले में भी मांकडिंग की घटना देखने को मिल सकती थी। दरअसल साउथ अफ्रीका की पारी के 16वें ओवर में दीपक चाहर के गेंद फेंकने से पहले विपक्षी बल्लेबाज़ ट्रिस्टन स्टब्स नॉन-स्ट्राइकर एंड से बाहर निकल चुके थे। ऐसे में गेंदबाज़ ने गेंद नहीं फेंकी और बल्लेबाज़ को चेतावनी देते नज़र आए।

Trending


स्टब्स ने मांगी माफी: इस घटना के दौरान 22 साल के साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ ट्रिस्टन स्टब्स की धड़कने काफी बढ़ चुकी थी। दीपक चाहर उन्हें मांकडिंग करते हुए रन आउट कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और बड़ा दिल दिखाकर युवा बल्लेबाज़ को दूसरा मौका देते नज़र आए। ऐसे में स्टब्स ने अपनी गलती मानी और दीपक चाहर से माफी मांगते कैमरे में कैद हुए।

Also Read: Live Cricket Scorecard

बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने खूब रन बनाए। राइली रूसो ने शतकीय पारी खेली। वहीं क्विंटन डी कॉक ने 68 रन जड़े। सीरीज के आखिरी मैच में मेहमानों ने भारतीय टीम के सामने जीत दर्ज करने के लिए 228 रनों का लक्ष्य रखा है।