Devdutt Padikkal Catch: भारत में घरेलू टूर्नामेंट ईरानी कप 2024 (Irani Cup 2024) का आगाज हो चुका है जिसमें मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया की टीमें लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में टीम के इंडिया के युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भी खेल रहे हैं, जो कि मुंबई की पहली इनिंग में पूरी तरह फ्लॉप रहे और 7 बॉल पर सिर्फ 4 रन बनाकर अपना विकेट खो बैठे।
पृथ्वी शॉ का विकेट मुकेश कुमार ने झटका, जिनकी बॉल पर देवदत्त पडिक्कल ने स्लिप पर फील्डिंग करते हुए एक बवाल फ्लाइंग कैच पकड़कर अपनी टीम को सफलता दिलवाई। पडिक्कल का ये कैच मुंबई की इनिंग के तीसरी ही ओवर में देखने को मिला। पृथ्वी मैदान पर जमने की कोशिश कर रहे थे और अब तक एक चौका मारकर 4 रन बना चुके थे।
इसी बीच मुकेश ने पृथ्वी को फंसाने के लिए ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डिलीवर की। यहां मुंबई का बल्लेबाज़ अपना फोक्स खो बैठा और उन्होंने एक सीधी बॉल पर खराब शॉट खेलते हुए अपने बैट का ऐज लगा दिया। पृथ्वी के बैट से टकराने के बाद ये गेंद सीधा दूसरी स्लिप की तरफ गई। यहां पडिक्कल तैनात थे।