Dewald Brevis No Look Six: साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने रविवार, 30 नवंबर को रांची वनडे (IND vs SA 1st ODI) में भारत के खिलाफ 29 गेंदों पर 37 रनों की छोटी, लेकिन विस्फोटक पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा (Harshit Rana) एक बेहद ही स्टाइलिश नो लुक सिक्स मारा।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना साउथ अफ्रीका की इनिंग के 20वें ओवर में घटी। टीम इंडिया के लिए ये ओवर हर्षित राणा करने आए थे जिन्होंने ओवर का चौथे गेंद लेग स्टंप की लाइन पर डिलीवर किया। साउथ अफ्रीका के बेबी एबी हर्षित राणा की ऐसी किसी भी गेंद के लिए पहले से ही तैयार थे, जिन्होंने बिना कोई समय गंवाए फ्लिक शॉट खेलते हुए गेंद को डीप मिड विकेट की तरफ हवा में उड़ा दिया।
जान लें कि जब डेवाल्ड ब्रेविस ने ये शॉट मारा तब वो इतना आत्मविश्वास से भरे थे कि उन्होंने गेंद को बाउंड्री के बाहर जाते हुए देखा तक नहीं। यही वज़ह है फैंस को बेबी एबी का ये सिक्स काफी पसंद आ रहा है और वो सोशल मीडिया पर इसके वीडियो को जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं।