Dhananjaya de Silva Catch: श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG Test) के बीच कोलंबो में एकमात्र टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है जहां लंकाई ऑलराउंडर और कप्तान धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) ने स्लिप पर एक गजब का कैच लपककर फैंस का दिल जीत लिया। डी सिल्वा का ये कैच फैंस सोशल मीडिया पर भी खूब इन्जॉय कर रहे हैं।
श्रीलंकाई कप्तान का ये कैच अफगानिस्तान की इनिंग के 96वें ओवर में देखने को मिला। मेजबान टीम के लिए ये ओवर प्रभाथ जयसूर्या कर रहे थे। यहां अपनी पहली ही गेंद पर जयसूर्या ने अफगानी बल्लेबाज कैस अहमद को फंसा लिया। ये गेंद घूमी जिस पर कैस अहमद डिफेंस करने के चक्कर में अपने बैट का ऐज लगा बैठे।
ये भी पढ़ें: गुस्से से लाल हुआ इंग्लिश खिलाड़ी, LIVE मैच में बेयरस्टो की हो गई थी अश्विन से बहस
Sensational in the slips! Dhananjaya de Silva takes a screamer.#SLvsAFG pic.twitter.com/oPyACEHgey
— FanCode (@FanCode) February 5, 2024