Dhruv Jurel और Shubham Dubey ने नहीं किया Bhuvneshwar Kumar का लिहाज, 1 ओवर में ठोके 22 रन; देखें VI (Image Source: Google)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) बीते गुरुवार, 24 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 50 रन देते हुए सिर्फ 1 विकेट हासिल किया।
ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे ने भुवनेश्वर के ओवर में कूटे 22 रन
भुवनेश्वर कुमार ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने शुरुआती 3 ओवर में 1 विकेट चटकाकर सिर्फ 28 रन खर्चे थे, लेकिन इसके बाद जब वो RCB के लिए अपने कोटे का आखिरी ओवर करने आए तो ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे ने उनका बिल्कुल भी लिहाज नहीं किया।