VIDEO: ये है इंग्लैंड की पिच का हाल, देखिए शोएब बशीर की बॉल पर कैसे आउट हुए दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal Unlucky Dismissal On Shoaib Bashir Ball)
इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL Test) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन मेहमान टीम श्रीलंका 74 ओवर खेलकर सिर्फ 236 रन ही बना पाई और ऑल आउट हो गई। इसी बीच एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर सभी क्रिकेट फैंस हैरान हैं।
शोएब बशीर की लो बाउंस बॉल पर आउट हुए दिनेश चांदीमल
दरअसल, श्रीलंका की पहली इनिंग में इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर ने 23 ओवर में 55 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसी बीच उन्होंने विपक्षी टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ दिनेश चांदीमल को भी अपना शिकार बनाया। ये घटना श्रीलंका की इनिंग के 23वें ओवर में घटी जिसकी तीसरी बॉल पर दिनेश चांदीमल इंग्लिश स्पिनर की एक बेहद ही लो बाउंस बॉल पर LBW आउट हुए।
Bashir strikes in only his second over pic.twitter.com/evWunci70P
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) August 21, 2024