Dominic Drakes Injured: ILT20 टूर्नामेंट में आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, लेकिन इसी बीच एक दर्दनाक घटना घटी है। दरअसल, यह घटना कैरेबियाई ऑलराउंडर डोमेनिक ड्रेक्स के साथ हुई। शारजाह वारियर्स और गल्फ जायंट्स के बीच हुए इस मुकाबले में ड्रेक्स ने एक शानदार कैच पकड़ा, लेकिन इस दौरान उनका चेहरा जोर से मैदान से टकरा गया।
स्ट्रेचर पर ले जाया गया मैदान के बाहर: यह घटना शारजाह वारियर्स की पारी के छठे ओवर में घटी। कार्लोस ब्रेथवेट के ओवर की चौथी गेंद पर मोईन अली ने हवाई शॉट खेला था। यह गेंद सीधा डोमेनिक ड्रेक्स के पास गई। यहां इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने डाइव करके एक शानदार कैच पकड़ा, लेकिन इस दौरान उनका चेहरा सीधा जमीन से जा टकराया। कैच पकड़ने के बाद ड्रेक्स काफी दर्द में दिखे जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर लेकर जाया गया। बता दें कि उन्हें अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया है।
Brilliance from Drakes!
— Zee Cricket (@ilt20onzee) February 6, 2023
A #Bawaal catch to dismiss Moeen Ali!#SWvGG #CricketOnZee #DPWorldILT20 #HarBallBawaal pic.twitter.com/mtUDVj4xJm
25 वर्षीय डोमेनिक ड्रेक्स एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और वह अब तक इंटरनेशनल लेवल पर वेस्टइंडीज के लिए 10 मुकाबले भी खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 विकेट चटकाए हैं। ILT20 लीग में अब तक ड्रेक्स ने 7.40 की औसत के साथ तीन विकेट चटकाए हैं।
Dominic drakes fall down badly while catching and after that qais ahmad did this #sportsmensprit#uae# pic.twitter.com/7IAbyh4XKW
— Kuldeep Singh (@Kuldeep39584181) February 6, 2023