Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: 'युवराज को फेंकी एक गेंद ने मेरी लाइफ बदल दी'

Dwayne Bravo: इस साल आईपीएल में ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है और पहले मैच में केकेआर के खिलाफ तीन विकेट चटका चुके हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 31, 2022 • 14:37 PM
Cricket Image for VIDEO: 'युवराज को फेंकी एक गेंद ने मेरी लाइफ बदल दी'
Cricket Image for VIDEO: 'युवराज को फेंकी एक गेंद ने मेरी लाइफ बदल दी' (Watch Dwayne Bravo Revealed Yuvraj Ball Did Change My Life)
Advertisement

Dwayne Bravo, टी20 क्रिकेट का ऐसा सितारा जो दुनियाभर की क्रिकेट लीग में अपनी गेंदबाज़ी का लोहा मनवा चुका है। इस साल ड्वेन ब्रावो आईपीएल में Chennai Super Kings का हिस्सा है और काफी अच्छी लय में नज़र आ रहे हैं। इसी बीच अब ब्रावो ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर कब उनके टैलेंट का दुनिया को पता चला था। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने बताया कि साल 2006 में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह को फेंकी एक बॉल ने उनका करियर बना दिया था।

दरअसल साल 2006 में भारतीय टीम राहुल द्रविड़ की कप्तानी में वेस्टइंडीज के टूर पर गई थी। उस टूर में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के साथ 5 वनडे और 5 टेस्ट खेलने थे। वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार जीत के साथ आगाज किया था, लेकिन सीरीज के दूसरे मैच में कैरेबियाई टीम के लिए लास्ट ओवर करते हुए ड्वेन ब्रावो ने मेहमान टीम के मुंह से जीत खिंच निकाली और सीरीज को 1-1 के बराबर पर लाकर खड़ा कर दिया था। इस मैच के असल हीरो थे, ड्वेन ब्रावो।

Trending


ड्वेन ब्रावो ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए खुलासा किया कि साल 2006 में दूसरे वनडे के दौरान युवराज को फेंकी एक डिलीवरी ने उनकी लाइफ बदल कर रख दी। इसके बाद सभी ने उन्हें और उनकी वेरिएशन को नोटिस किया। बता दें कि उस मैच के दौरान भारतीय टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर की 5 बॉल पर 10 रनों की जरूरत थी। जिसके बाद युवराज ने अपना कमाल दिखाते हुए ब्रावो की दो बॉल पर लगातार दो चौके जड़ दिए थे। अब टीम को 3 बॉल पर सिर्फ 2 रन चाहिए थे। लेकिन ब्रावो ने ओवर की चौथी बॉल पर अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया और युवराज को बोल्ड करते हुए मैच वेस्टइंडीज की झोली में डाल दिया।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

इस मैच के बाद ड्वेन ब्रावो दुनिया की नज़रों में आए और टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए। बता दें कि 16 साल पहले खेली गई वनडे सीरीज में भारतीय टीम को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं टेस्ट सीरीज को मेहमान टीम ने 1-0 से जीता था।

ये भी पढ़े: LSG vs CSK: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम


Cricket Scorecard

Advertisement