Pakistan vs Australia, 2ns Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कराची में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए है। पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तान गेंदबाज़ों की अच्छे से क्लास लगाई, लेकिन इसी बीच हसन अली (Hasan Ali) के ओवर में स्लिप पर खड़े फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) ने ऐसा कैच लपका जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
कराची टेस्ट के पहले दिन उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों का जमकर पसीना बहाया। स्टीव स्मिथ ने अपनी पारी के दौरान सात चौकों की मदद से 72 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बाद फहीम अशरफ ने स्लिप पर चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए अपने उल्टे हाथ से एक गज़ब का कैच लपका जिसकी वज़ह से इस कंगारू बल्लेबाज़ को पवेलियन वापस लौटना पड़ा।
ये कैच ऑस्ट्रेलियाई पारी के 89वें ओवर में देखने को मिला। ये ओवर पाकिस्तान के अनुभवी गेंदबाज़ हसन अली करने आए थे। इस ओवर की पाचंवीं बॉल पर स्टीव स्मिथ के बल्ले का किनारा लगा, जिसके बाद फहीम ने स्लिप पर बाई और कूदते हुए हैरतअंगेज कैच लपका। अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस फहीम के कैच की काफी तारीफ भी कर रहे हैं।
A brilliant grab from Faheem Ashraf!#PAKvAUSpic.twitter.com/IcLLbKaus9
— Wisden (@WisdenCricket) March 12, 2022