Fakhar Zaman Injured Video: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आगाज हो चुका है जिसका पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच नेशनल स्टेडियम कराची में खेला जा रहा है। हालांकि इसी बीच पाकिस्तानी टीम के लिए एक खतरे की घंटी भी बज चुकी है। दरअसल, टीम के स्टार बल्लेबाज़ फखर जमान (Fakhar Zaman) फील्डिंग करते हुए बुरी तरह चोटिल हो गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, न्यूजीलैंड की इनिंग के दौरान शाहीन अफरीदी पहला ओवर लेकर आए थे जिनकी दूसरी ही गेंद पर विल यंग ने एक्स्ट्रा कवर की तरफ ड्राइव किया। यहां बाउंड्री को रोकने के लिए मिड ऑफ की तरफ से फखर जमान ने भयंकर दौड़ लगाई और गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से रोक भी लिया।
हालांकि इसी बीच वो बॉल रोकने के चक्कर में जमीन पर गलत तरीके से गिर गए जिसके बाद वो काफी दर्द में नज़र आए। इस दौरान उन्होंने गेंद अपने साधी की तरफ फेंका और अपनी टीम के लिए एक रन बचाया, हालांकि इसके बाद उनका दर्द काफी बढ़ गया । इस घटना के बाद फखऱ इतना असहज हो गए थे कि उन्हें मैदान भी छोड़ना पड़ा और उनकी जगह कामरान गुलाम फील्डिंग करने आए।
Fakhar Zaman Injury #iccchampionstrophy2025 pic.twitter.com/OUMQjknTr2
— yogendracrick (@cricketlover672) February 19, 2025