'सब को बैटिंग मिल गई, चलो अब घर चलो', ENG vs PAK मैच के बाद हुई मीम की बरसात
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला 5 विकेट से हराकर जीता है। इंग्लैंड दूसरी बार यह बड़ा टूर्नामेंट जीती है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मेलबर्न के मैदान पर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया था जिसे जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने 5 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। यह मैच इंग्लैंड ने 1 ओवर पहले बेहद आसानी से जीता, हालांकि पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड बल्लेबाज़ों को मैच के एक मोड पर काफी हद तक फंसा लिया था। पाकिस्तान के खराब बैटिंग के कारण टीम को हार का सामना करना और अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
पाकिस्तान के बल्लेबाज़ हुए ट्रोल: ट्विटर पर एक यूजर ने पाकिस्तान के बैटर्स की खराब प्रदर्शन को देखकर रिएक्ट करते हुए कहा, 'पाकिस्तान की बैटिंग देख कर सिर्फ मुझे डिप्रेशन हो रहा है या किसी ओर को भी।' एक अन्य यूजर ने मीम शेयर करते हुए उन लोगों पर तंज कसा जो टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान साल 1992 वर्ल्ड कप की समानताएं ढूंढ रहे थे।
Trending
Pakistan ki batting dekh k sirf mjhe Depression ho raha hai ya ksi or ko b
— Faheem | (@FaheemTaufiq) November 13, 2022
#PAKvENG
Watching Pakistan batting like#T20WorldCupFinal #PakVsEng #Dayfresh #Final pic.twitter.com/jVKd94uPOq
— Dayfresh (@DayfreshMilk) November 13, 2022
बल्लेबाज़ी बनी हार का कारण: बडे़ मंच पर पाकिस्तान की कमजोरी फिर उभरकर सामने आई। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद पाकिस्तान ने 20 ओवर में सिर्फ 137 रन बनाए। कप्तान बाबर आज़म एक बार फिर फेल हुए। बाबर ने 28 गेंदों पर सिर्फ 32 रन बनाए। मोहम्मद रिज़वान का बल्ला भी बड़े मैच में नहीं चला और वह 14 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए।
For the folks who are still in 1992.#PKMKBForever#PAKvENG #EngvsPak pic.twitter.com/jhwMzKI6jG
— (@aditya_0115) November 13, 2022
Pakistani's right now #PakistanCricket #PAKvENG #T20WorldCupFinal #T20WorldCup2022 . pic.twitter.com/WcCFprMl0B
— Nikkar Narayana. (@urstrulynikkar) November 13, 2022
Pakistan walo history repeat ho rahi hain ki nehi #PAKvENG #WorldCup2022
— pritiraj debnath (@bikidebnath123) November 13, 2022
Also Read: LIVE अपडेट्स (T20 WC 2022 Final) - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
इंग्लैंड बना चैंपियन: छोटे टोटल पर रोकने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को पाकिस्तान के गेंदबाज़ों से खूब टक्कर मिली। पावरप्ले में शाहीन और हारिस रऊफ ने मिलकर इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को उड़ाकर रख दिया था, लेकिन इसी बीच 5.3 ओवर तक इंग्लैंड ने 3 विकेट गंवाकर 45 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए थे। इंग्लैंड को ज्यादा रन चेज नहीं करने थे ऐसे में टीम पर दबाव नहीं बना और 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर इंग्लिश टीम ने जीत दर्ज की।