Advertisement

फैंस लगा रहे थे संजू-संजू के नारे, फिर सैमसन ने मैदान के बाहर गेंद पहुंचाकर जीता दिल; देखें VIDEO

संजू सैमसन के फैंस सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि हर जगह उनका सपोर्ट करते नज़र आते हैं और सैमसन ने भी हर बार उनका दिल जीता है।

Advertisement
Cricket Image for फैंस लगा रहे थे संजू-संजू के नारे, फिर सैमसन ने मैदान के बाहर गेंद पहुंचाकर जीता द
Cricket Image for फैंस लगा रहे थे संजू-संजू के नारे, फिर सैमसन ने मैदान के बाहर गेंद पहुंचाकर जीता द (Sanju Samson)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 21, 2022 • 08:02 AM

इंडिया और जिम्बाब्वे के वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार(20 अगस्त) को खेला गया था जिसे मेहमानों ने जीतकर मैच और सीरीज दोनों ही अपने नाम कर ली है। इस मैच में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन स्टार बल्लेबाज़ संजू सैमसन ने बनाए। संजू सैमसन ने मैच को फिनिश भी किया और जिस अंदाज में उनके बल्ले से मुकाबले का आखिरी शॉट निकला उसे देखकर फैंस काफी ज्यादा रोमांचित हो गए। 

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 21, 2022 • 08:02 AM

संजू सैमसन का क्रेज फैंस के बीच काफी खास नज़र आता है। वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भी विकेटकीपर बल्लेबाज़ को चियर करने भारी संख्या में फैंस मैदान पहुंचे थे। मुकाबला लगभग भारत ने अपने नाम कर ही लिया था, टीम को जीत दर्ज करने के लिए सिर्फ 1 रन की दरकार थी लेकिन तभी मैदान पर संजू-संजू के नारे तेज हो गए। पूरा स्टेडियम सैमसन को सपोर्ट कर रहा था, ऐसे में भारतीय बल्लेबाज़ ने भी फैंस को निराश नहीं किया और एक लंबा छक्का जड़कर सभी का दिल जीता।

Trending

दरअसल, 26वां ओवर जिम्बाब्वे के लिए इनोसेंट काया करने आए थे। स्ट्राइक पर संजू सैमसन थे और अब टीम को सिर्फ 1 ही रन की दरकार था। पूरे मैच में संजू सैमसन ने काफी समझदारी से अपनी इनिंग को आगे बढ़ाया था ऐसे में फैंस ने जीत की दहलीज तक विकेटकीपर बल्लेबाज़ का भरपूर समर्थन किया। संजू सैमसन सिंगल लेकर मुकाबला खत्म कर सकते थे, लेकिन उनके मन में एक बड़ा हिट करने की इच्छा थी। ऐसे में ओवर की चौथी गेंद पर जैसे ही उन्हें मौका मिला उन्होंने हवाई फायर करके गेंद को सीधा मैदान के बाहर का रास्ता दिखा दिया।

बता दें कि जहां एक तरफ इस मैच में इंडियन टीम के छह बल्लेबाज़ एक छक्का तक नहीं जड़ सके, वहीं दूसरी तरफ सैमसन ने 43 रनों की अपनी पारी में 4 बड़े छक्के लगाए। मुकाबले की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद जिम्बाब्वे की टीम 161 रनों पर सिमट गई। भारत ने 25.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। 

Advertisement

Advertisement