IND vs ENG Warmup Match: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज यानी शनिवार (30 सितंबर) को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में वॉर्मअप मैच खेला जाना था जो कि भारी बारिश के कारण रद्द हो गया। मैच रद्द होने के कारण जहां एक तरफ मैच इन्जॉय करने आए फैंस काफी निराश दिखे, वहीं दूसरी तरफ भारतीय फैंस अपना दिल टूटने के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों को सपोर्ट करने से पीछे नहीं हटे।
जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे भारी बारिश के बीच भारतीय फैंस विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। Kartik Kannan नाम के एक एक्स यूजर ने यह वीडियो अपने अकाउंट से शेयर किया है जिसमें कई सारे फैंस बरसापारा स्टेडियम में भारी बारिश के बीच कोहली और रोहित को जोर-जोर से उनके नाम के नारे लगाकर सपोर्ट करते देखे जा सकते हैं।
The rain doesn't seem to be dampening spirits of fans who need a glimpse/Darshan of their heroes. Rain/Leaking roofs. Video from a friend (Rondeep) in Barsapura #WorldCup2023 #ICCWorldCup2023 #Guwahati pic.twitter.com/z0Y1JZCg7Z
— Kartik Kannan (@kartik_kannan) September 30, 2023
आपको बता दें कि आज के वॉर्मअप मैच के दौरान एक समय ऐसा भी था जब सूरज सिर पर नजर आ रहा था और ऐसा लग रहा था मानो भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला वॉर्मअप मैच बिना किसी मुश्किलों के पूरा होगा। यही वजह है भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गुवाहाटी की गर्मी को देखते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन जैसे ही टॉस पूरा हुआ और दोनों टीमों के कप्तान वापस लौटे तभी तेज बारिश शुरू हो गई।