पाकिस्तान में एक ट्राई सीरीज (Pakistan ODI Tri-Series) खेली जा रही है जिसमें बीते सोमवार, 10 फरवरी को दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका (NZ vs SA ODI) के बीच खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान मैदान पर एक बेहद ही गज़ब नज़ारा देखने को मिला। दरअसल, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुए इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए उनके फील्डिंग कोच वांडिले ग्वावु (Wandile Gwavu) फील्डिंग करते नज़र आए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। इस घटना का वीडियो फैनकोड के आधिकारिक एक्स अकाउंट से भी साझा किया गया है। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की इनिंग के 37वें ओवर के दौरान वांडिले ग्वावु एक सब्स्टिट्यूट फील्डर के तौर पर मैदान के अंदर आए थे। ऐसा क्यों हुआ इसका कारण भी जान लीजिए।
We don’t see that happening too often!
— FanCode (@FanCode) February 10, 2025
South Africa’s fielding coach Wandile Gwavu came on as a substitute fielder during the New Zealand innings! #TriNationSeriesonFanCode pic.twitter.com/ilU5Zj2Xxn
दरअसल, साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले के लिए सिर्फ 12 सदस्यीय टीम का चयन किया था। गौरतलब है कि प्रोटियाज टीम के ज्यादातर खिलाड़ी SA20 2025 खेलने में व्यस्त थे, जिस वजह से वो न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रह सके। ऐसे में कम फील्डर होने के कारण टीम के फील्डिंग कोच वांडिले ग्वावु को ये जिम्मेदारी संभालनी पड़ी।