Gautam Gambhir ने फिर उठा लिया है बल्ला, गाबा के ड्रेसिंग रूम में कर रहे हैं Shadow Practice; देखें VIDEO
गाबा टेस्ट के दौरान भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ड्रेसिंग रूम में शैडो प्रैक्टिस करते नज़र आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Gautam Gambhir Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा टेस्ट मुकाबला ब्रिसबेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां से टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का एक मज़ेदार वीडियो सामने आया है। दरअसल, इस वायरल वीडियो में गौतम गंभीर गाबा के ड्रेसिंग रूम में बल्ला थामे शैडो प्रैक्टिस करते नज़र आ रहे हैं।
ये घटना ब्रिसबेन टेस्ट के तीसरे दिन घटी। भारतीय टीम मैदान पर संघर्ष कर रही थी और उनके एक के बाद एक लगातार विकेट गिर रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ों के सामने टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह एक्सपोज हो रहा था और वो 48 रन के स्कोर तक अपने 4 विकेट खो चुके थे। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर भी काफी चिंतित नज़र आए। बारिश के कारण खेल रुका हुआ था और इसी बीच कैमरामैन ने गंभीर को ड्रेसिंग रूम में बल्ला थामे शैडो प्रैक्टिस करते हुए कैप्चर किया। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
Trending
आपको बता दें कि गौतम गंभीर को क्रिकेट से संन्यास लिये हुए लंबा समय हो चुका है, लेकिन इस खिलाड़ी से क्रिकेट आज भी दूर नहीं हुआ है। वो भारतीय टीम के हेड कोच के तौर पर देश को अपनी सेवा दे रहे हैं। वहीं उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 मैच खेले हैं। इतना ही नहीं, इससे पहले उन्होंने अपनी मेंटोरशिप में कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले आईपीएल सीजन (IPL 2024) चैंपियन का टाइटल भी जितवाया था।
Gautam Gambhir is so frustrated by team India batters..
— Film and Cricket Updates (@FilmyKriya) December 16, 2024
He is thinking of batting #INDvsAUS#INDvsAUS pic.twitter.com/RhO8DNyacn
बात करें अगर गाबा टेस्ट की तो यहां भारत की पहली इनिंग में यशस्वी जायसवाल (4), शुभमन गिल (1), विराट कोहली (3), ऋषभ पंत (9), नीतीश कुमार रेड्डी (16) और रोहित शर्मा (10) सभी फ्लॉप हुए। एक समय मेहमान टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा था, लेकिन इसके बाद पहले केएल राहुल (84) और रविंद्र जडेजा (77) ने मिलकर टीम की पारी को संभाला। और फिर इन खिलाड़ियों के आउट होने के बाद भारतीय लोअर ऑर्डर ने भी गाबा में नाक बचाने का काम किया। जसप्रीत बुमराह (10*) और आकाश दीप (27*) ने भी अच्छी पारी खेली जिसके दम पर टीम इंडिया फॉलोऑन से बच गई।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ब्रिसबेन टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 74.5 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में 117.1 ओवर का सामना करके 445 रन बनाए हैं।