जो शमी-सिराज नहीं कर पाए वो हार्दिक ने कर दिखाया, बिखर गई मिचेल मार्श की गिल्लियां; देखें VIDEO
हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। शमी ने मिचेल मार्श को भी आउट किया।
IND vs AUS 3rd ODI: वनडे सीरीज में मिचेल मार्श एक अलग अंदाज में नज़र आए हैं। मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और उन्होंने पावरप्ले का खूब फायदा उठाकर ज्यादातर रन चौके छक्को से बनाए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां एक बार फिर मार्श ताबड़तोड़ पारी खेलते दिखे, लेकिन यहां हार्दिक पांड्या ने उन्हें क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
जी हां, हार्दिक पांड्या ने वह काम कर दिखाया है जो इस सीरीज में टीम के मुख्य पेसर मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज नहीं कर सके। इन दोनों ही गेंदबाज़ों को मिचेल मार्श ने टारगेट किया और खूब रन बटोरे, लेकिन इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के पास हार्दिक पांड्या का कोई जवाब नहीं था। तीसरे वनडे में हार्दिक ने अपनी आग उगलती गेंद पर मार्श को भौचक्का छोड़ दिया और यह आक्रमक खिलाड़ी अपना विकेट गंवा बैठा।
Trending
What A Player!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 22, 2023
(Pic - Disney + Hotstar)#INDvAUS #HardikPandya #Chepauk #Australia pic.twitter.com/ALboBC6fzT
यह घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 15वें ओवर में घटी। हार्दिक अपना तीसरा ओवर कर रहे थे। वह ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ दोनों को ही आउट कर चुके थे। मैदान पर मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर की जोड़ी थी। मार्श 47 रन बना चुके थे और पूरी तरह सेट नज़र आ रहे थे, लेकिन यहां हार्दिक ने उन्हें ऑफ स्टंप के बाहर 136.4kph की स्पीड से गेंद डिलीवर की। मार्श गेंद की रफ्तार और लाइन लेंथ को पढ़ नहीं सके जिसके बाद वह गलती कर बैठे। यह गेंद सीधा मार्श के बैट के अंदरूनी हिस्से से लगी और फिर स्टंप से जा टकराई। यहां मार्श बोल्ड हो चुके थे जिस वजह से वह पूरी तरफ निराश दिखे।
3rd wicket by Hardik Pandya
— Tushar Chaudhary (@Tushaargurjar) March 22, 2023
Aus 89-3 #CricketTwitter #Ausvsind #INDvsAUS3rdodi pic.twitter.com/RJ3CNxnXgU
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
बता दें कि यह मुकाबला सीरीज डिसाइडर है ऐसे में मिचेल मार्श का विकेट भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी था। इस सीरीज में अब तक मार्श का बल्ला खूब बोला है उन्होंने 3 इनिंग में कुल 194 रन बनाए हैं। मार्श की औसत 97 और स्ट्राइक रेट 131.08 की है जिससे उनके विकेट का महत्व समझा जा सकता है। अब तक सीरीज में एक मैच भारतीय टीम ने जीता है, वहीं एक मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया है। जो भी टीम चेन्नई वनडे जीत जाएंगे वहीं सीरीज भी अपने नाम कर लेगा।