Hardik Pandya No Look Six Video: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बीते मंगलवार, 09 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले (IND vs SA 1st T20) में 28 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की तूफानी पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच हार्दिक ने मेहमान टीम के स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) को एक बेहद ही तगड़ा नो लुक सिक्स मारा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, हार्दिक का ये नो लुक शॉट भारतीय टीम की इनिंग के 13वें ओवर में देखने को मिला। यहां केशव महाराज साउथ अफ्रीका के लिए अपने कोटे का दूसरा ओवर ही करने आए थे जिसमें हार्दिक ने उन्हें टारगेट किया। भारतीय ऑलराउंडर ने मैदान पर आते ही अपने इरादे साफ किए और पहली ही गेंद पर केशव महाराज को छक्का मारा।
खास बात ये है कि हार्दिक यहां पर ही नहीं रुके और उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर भी महाराज का लिहाज़ नहीं किया और लॉन्ग ऑन की तरफ बेहद ही स्वैग से नो लुक शॉट खेला। यहां जैसे ही हार्दिक के बैट से बॉल टकराई, वो समझ गए थे कि अब बॉल बाउंड्री के बाहर ही जाने वाली है। इस वज़ह से उन्होंने गेंद को बाउंड्री के बाहर जाते हुए देखना भी जरूरी नहीं समझा। आप भी हार्दिक का ये नो लुक सिक्स नीचे देख सकते हो।