Harleen Deol Catch: सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स के बीच खेले गए मुकाबले में हरलीन देओल ने एक बार फिर अपनी शानदार फील्डिंग के दम पर सबका ध्यान खिंच लिया है। ट्रेलब्लेजर्स की पारी के दौरान हरलीन ने जेमिमा रोड्रिगेज का ऐसा शानदार कैच लपका जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और हरलीन का कैच देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
ये घटना ट्रेलब्लेजर्स की पारी के 14वें ओवर की है। सुपरनोवाज के लिए पूनम और जेमिमा की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। जेमिमा 20 गेंदों पर 24 रन बना चुकी थी और सेट नज़र आ रही थी, ऐसे में बढ़ते रन रेट के प्रेशर को ध्यान में रखकर उन्होंने मेघना के ओवर की पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और जोरदार प्रहार करते हुए बल्ला घुमाया।
ये गेंद सीधा डीप कवर पाइंट की तरफ गई थी जहां हरलीन देओल तैनात थी। गेंद को अपनी तरह आता देख हरलीन ने पहले दौड़ लगाकर दूरी को कवर किया जिसके बाद उन्होंने शानदार अंदाज में डाइव लगाकर हवा में कैच को पकड़ते हुए जेमिमा को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।