ENG vs IND Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला (ENG vs IND 2nd Test) बुधवार, 2 जुलाई से एबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम, बर्मिंघम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का एक घातक गेंदबाज़ नज़र आया है।
जी हां, ऐसा ही है। यहां हम बात कर रहे हैं इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिन बॉलर हरप्रीत बरार की। पंजाब किंग्स ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से हरप्रीत बरार का एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो इंग्लैंड में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान बल्लेबाज़ों को गेंदबाज़ी करते दिखे हैं। इस वीडियो में उनके साथ वाशिंगटन सुंदर को भी देखा जा सकता है।
आपको बता दें 29 वर्षीय हरप्रीत इंग्लैंड टूर पर गई टीम इंडिया की मुख्य स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में ये हो सकता है कि उन्हें एजबेस्टन टेस्ट से पहले भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के लिए एक नेट बॉलर के तौर पर आमंत्रित किया गया हो।
Brar paaji's left arm magic in #TeamIndia's camp! #ENGvIND #PunjabKingspic.twitter.com/72VM9qEQXe
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) June 28, 2025