इंग्लैंड में द हंड्रेड 2025 (The Hundred 2025) टूर्नामेंट खेला जा रहा है जहां बीते रविवार, 17 अगस्त को ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) के कप्तान हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने एक गज़ब का स्कूप शॉट खेलते हुए भारतीय क्रिकेट फैंस को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की याद दिला दी। गौरतलब है कि हैरी ब्रूक के इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, हैरी ब्रूक का ये गज़ब का शॉट नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की इनिंग की 23वीं गेंद पर देखने को मिला जहां उन्होंने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के मिडियम पेसर बॉलर लुईस ग्रेगरी की गेंद पर गिरते हुए ये स्कूप शॉट मारा।
द हंड्रेड ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से हैरी ब्रूक का ये वीडियो साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि मैनचेस्टर के बॉलर लुईस ग्रेगरी ऑफ स्टंप के काफी बाहर ये गेंद डिलीवर करते हैं, जिस पर हैरी ब्रूक गेंद की लाइन पर पहुंचकर उसे स्कूप करते हुए शॉर्ट फाइन लेग के ऊपर से बाउंड्री के बाहर पहुंचा देते हैं।