Hasan Ali Video: पाकिस्तानी पेसर हसन अली अक्सर ही मैदान पर मस्ती करते नज़र आए हैं। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सिंहली स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मुकाबला दूसरे दिन बारिश के कारण बाधित रहा। ऐसे में जहां एक तरफ सभी खिलाड़ी बारिश के खत्म होने का इंतजार करते नजर आए, वहीं दूसरी तरफ हसन अली ने बारिश को किसी नन्हे बच्चे की तरह इन्जॉय करने का फैसला किया।
सोशल मीडिया पर हसन अली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बारिश के बीच कवर्स पर उछलते कूदते नजर आ रहे हैं। 49 सेकेंड के इस वीडियो में आप 29 वर्षीय हसन को किसी 9 साल के छोटे बच्चे की तरह हरकते करते हुए देख सकते हैं। इसी बीच हसन ने युजवेंद्र चहल की नकल उतारते हुए उनका आइकॉनिक पोज भी किया।
Monday mood we all wish to have, ft. @RealHa55an #SonySportsNetwork #SLvPAK #HasanAli pic.twitter.com/sAb5cJNqao
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 25, 2023
बता दें कि हसन अली भले ही पाकिस्तान टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें श्रीलंका के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच में मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला है। हसन ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 2 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इतना ही नहीं, पाकिस्तान के लिए हसन का आखिरी वनडे मैच 12 जून 2022 और आखिरी टी20 मुकाबला 9 सितंबर 2022 का आया था। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि कप्तान बाबर आगे हसन को टीम में मौका देता हैं या नहीं।