एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान ने दो कैच टपकाए थे। यह दोनों ही कैच श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज़ भानुका राजपक्षे के थे। अहम मुकाबले में खराब फील्डिंग के कारण शाबाद को मैच के बाद काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, लेकिन अब पाकिस्तान के अनुभवी गेंदबाज़ हसन अली ने अपने साथी खिलाड़ी का बचाव किया है। हसन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर ट्रोलर्स के मुंह खुद-ब-खुद बंद हो जाएंगे।
हसन अली ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 53 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो शादाब खान से जुड़ा है। दरअसल, इस वीडियो को शादाब खान के द्वारा मैदान पर की गई बेहतरीन फील्डिंग, कैच और थ्रो की क्लिप को जोड़कर बनाया गया है। इस वीडियो के जरिए हसन अली ने शादाब खान को ट्रोल करने वाले लोगों को करारा जवाब दिया है। यह वीडियो देखकर साबित होता है कि एशिया कप का फाइनल एक फील्डर के तौर पर शादाब के लिए सिर्फ और सिर्फ एक खराब दिन था।
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में शादाब खान भी अपने प्रदर्शन से काफी नाराज़ थे। मैच के बाद शादाब ने खुद को टीम की हार का कसूरवार बताया था। पाकिस्तानी उपकप्तान ने अपने ट्विटर के जरिए मैच के बाद सभी से माफी मांगी थी। उन्होंने लिखा था, 'कैच मैच जीताते हैं। मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं। मैं टीम को निराश किया।'
— Hassan Ali (@RealHa55an) September 12, 2022