श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मंगलवार (14 जून) को पल्लेकेले स्टेडियम में खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज की है। मेहमान टीम ने सीरीज का पहला मुकाबला जरूर जीता हो, लेकिन लंकाई टीम के स्टार ऑलराउंडर ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरने में कोई कमी नहीं छोड़ी। दरअसल मेजबानो की पारी के दौरान वानिन्दु हसरंगा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ झाई रिचर्डसन पर जमकर बरसे और उन्हें एक के बाद एक लगातार पांच चौके रसीद कर दिए।
वानिन्दु हसरंगा ने ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में डेथ ओवर्स में बल्लेबाज़ी करते हुए 19 गेंदों पर 37 रन बनाए। इस दौरान हसरंगा के बल्ले से 6 चौके भी देखने को मिले, जिसमें से 5 उन्होंने रिचर्डसन के ओवर में बटोरे थे।
यह घटना श्रीलंकाई बल्लेबाज़ी के 49वें ओवर की है। हसरंगा 10 गेंदों का सामना करके 10 रन बना चुके थे, लेकिन रिचर्डसन के खिलाफ उन्होंने आक्रमक बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। हसरंगा ने झाई रिचर्डसन की शुरूआती पांच गेंदों पर एक के बाद एक शॉट्स लगाते हुए पांच करारे चौके जड़ दिए। बता दें कि इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने हसरंगा के खिलाफ इनस्विंग, बाउंसर और स्लोअर बॉल तक का इस्तेमाल किया, लेकिन हसरंगा के सामने उनकी एक नहीं चली। इस घटना के बाद गेंदबाज़ी करते हुए भी हसरंगा ने अपना दम दिखाया। हसरंगा ने बल्लेबाज़ी से धमाल मचाने के बाद गेंदबाज़ी करते हुए 58 रन खर्चे और मेहमानो के 4 विकेट चटका दिए।
— Bleh (@rishabh2209420) June 15, 2022