भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच धर्मशाला में टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है जहां इंग्लैंड की दूसरी इनिंग के दौरान मैदान पर बवाल देखने को मिला। दरअसल, यहां जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की शुभमन गिल (Shubman Gill) से बहस हुई जिसके बाद सरफराज खान ने भी एक मज़ेदार कमेंट किया जिसका ऑडियो अब वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस घटना के दौरान पहले जॉनी बेयरस्टो ने विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को छेड़ा था। इंग्लिश खिलाड़ी ने ध्रुव को ताना मारते हुए ये कहा था कि तुमने जिमी को रिटायर्ड होने के बारे में क्या कहा? फिर गिल साथी खिलाड़ी के बचाव में आ गए। उन्होंने बेयरस्टो को बोला तो क्या, तुमने यहां कितने शतक किये हैं?
— zahana (@77ftw_) March 9, 2024
बेयरस्टो और गिल की बहस हो रही थी इसी बीच सरफराज खान ने भी एक मज़ेदार कमेंट किया। उन्होंने कहा कि चुप बैठने को बोल उसको इस सीरीज में थोड़े रन क्या बना लिये ये उछल रहा है। इस घटना का ऑडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इस घटना के तुरंत बाद अगले ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए जिसके बाद उन्हें सिर झुकाकर पवेलियन लौटना पड़ा।
“chup baithne ko bol isko” is crazy https://t.co/czoDteTxGT
— best girl (@awkdipti) March 9, 2024