वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (WI vs BAN 2nd ODI) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बीते मंगलवार, 10 दिसंबर को वार्नर पार्क, सेंट किट्स में खेला गया था जहां कैरेबियाई टीम ने महज़ 36.5 ओवर में 228 रनों का लक्ष्य हासिल करके बेहद आसान जीत प्राप्त की। हालांकि इसी बीच बांग्लादेशी गेंदबाज़ मेजबान टीम के बल्लेबाज़ों को आंखें दिखाते नज़र आए। सोशल मीडिया पर इस मुकाबले से जुड़े एक ऐसे ही बवाल का वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये बवाल वेस्टइंडीज की इनिंग के दौरान देखने को मिला। मैदान पर ब्रैंडन किंग बैटिंग कर रहे थे, वहीं बांग्लादेश के लिए यहां तंजीद हसन साकिब ओवर करने आए थे। FanCode ने इसका वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि तंजीद हसन कैरेबियाई बैटर को बॉल डालते हैं जिस पर किंग डिफेंस कर देते हैं।
What are they appealing for?
— FanCode (@FanCode) December 11, 2024
Brandon King was not impressed with Tanzim Hasan Sakib’s antics after that delivery! #WIvsBANonFanCode pic.twitter.com/92K5AUgbWo
यहां बांग्लादेशी गेंदबाज़ आक्रमकता दिखाता है और वो बॉल पकड़कर सीधा ब्रैंडन किंग की तरफ थ्रो फेंक देता है। इसके बाद ये बॉल किंग के जूते से लगकर पीछे चला जाता है। बात यहां पर ही खत्म नहीं होती। अब तंजीद हसन अचानक से अंपायर के सामने ब्रैंडन किंग के आउट होने की अपील करने लगते हैं। ये देखकर किंग गुस्सा जाते हैं। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस होती है, जिस वजह से ही ये वीडियो वायरल हो रहा है।