Kieron Pollard And Naseem Shah Fight Video: इंटरनेशनल लीग टी20 के चौथे सीजन (ILT20 2025-26) का फाइनल बीते रविवार 04, जनवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जहां डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers) की टीम ने एमआई एमिरेट्स (MI Emirates) के खिलाफ 183 रनों का लक्ष्य बचाते हुए 46 रनों से शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच मैदान पर बवाल भी देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना एमआई एमिरेट्स की इनिंग के 11वें ओवर की आखिरी गेंद के बाद घटी। यहां नसीम शाह ने एक तेज गुड लेंथ बॉल डिलीवर किया था जिस पर कीरोन पोलार्ड डिफेंस करने के अलावा कुछ नहीं कर सके। एमआई एमिरेट्स का ये कैप्टन एक-एक रन मुश्किल से बना रहा था कि ऐसे में नसीम शाह ने डॉट बॉल डालने के बाद हंसते हुए उनकी तरफ देखा।
पाकिस्तानी खिलाड़ी की इसी हरकत से कीरोन पोलार्ड भड़क गए और उन्होंने बीच मैदान पर नसीम को फटकार लगाकर आईना दिखा दिया। हालांकि यहां पाकिस्तानी खिलाड़ी भी चुप नहीं रहा और ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई। मैदान पर माहौल गर्म होता देख अंपायर्स और डेजर्ट वाइपर्स के दूसरे खिलाड़ियों ने बीच बचाव किया और उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों को शांत करवाया।