भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसके बीच विस्फोटक बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तारीफ करते हुए उन्हें मौजूदा समय में टी20 क्रिकेट का G.O.A.T यानी सर्वकालिक महानतम खिलाड़ी कहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। जियो सिनेमा ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से हेनरिक क्लासेन का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो बातचीत करते हुए सूर्यकुमार यादव को महानत टी20 खिलाड़ी बताते नज़र आए। इतना ही नहीं, जब उनसे ये पूछा गया कि ऐसा कौनसा शॉट है जिसे वो खेलना चाहते हैं, लेकिन खेलने से डरते हैं तो भी उन्हें SKY के 'सुपला शॉट' का ही नाम लिया।
गौरतलब है कि इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने एबी डी विलियर्स और सूर्यकुमार यादव की तरह स्कूप शॉट खेलने की भी इच्छा जाहिर की है। यहां उनसे पूछा गया कि ऐसा कौनसा शॉट है जिसे वो किसी दूसरे खिलाड़ी से लेना चाहेंगे? इसका जवाब देते हुए क्लासेन बोले, 'एबी डी विलियर्स और सूर्यकुमार यादव के स्कूप शॉट का कॉम्बिनेशन।'
Heinrich Klaasen showing us he's got a bit of SKY fever too!
— JioCinema (@JioCinema) November 12, 2024
Don’t miss the fireworks from the hard-hitters in the 3rd #SAvIND T20I on November 13, LIVE on #JioCinema, #Sports18 & #ColorsCineplex #JioCinemaSports #TeamIndia #SuryakumarYadav pic.twitter.com/MLHqCtiI7n