Advertisement
Advertisement
Advertisement

शिमरन हेटमायर ने नहीं किया रसेल का लिहाज़, 3 बॉल में लूटे 16 रन; देखें VIDEO

राजस्थान और कोलकाता के बीच खेले गए मुकाबले में हेटमायर और आंद्रे रसेल के बीच जंग देखने को मिली, जिसके दौरान हेटमायर ने रसेल के ओवर में अपनी मसल पावर दिखाते हुए खुब रन बटोरे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat April 18, 2022 • 23:14 PM
Cricket Image for शिमरन हेटमायर ने नहीं किया रसेल का लिहाज़, 3 बॉल में लूटे 16 रन; देखें VIDEO
Cricket Image for शिमरन हेटमायर ने नहीं किया रसेल का लिहाज़, 3 बॉल में लूटे 16 रन; देखें VIDEO (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल सीज़न 15 के 30वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 218 रनों का विशाल टारगेट दिया है। RR की पारी के दौरान शिमरन हेटमायर ने टीम को इस बड़े टोटल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस कैरेबियाई बल्लेबाज़ ने आखिरी ओवर्स में आतिशी बल्लेबाज़ी की जिसके दौरान उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी आंद्रे रसेल का बिल्कुल भी लिहाज़ नहीं किया और उनके खिलाफ खुब रन बटोरे।

इस मैच में शिमरन हेटमायर ने 13 बॉल का सामना करते हुए दो चौके और दो छक्कों की मदद से 26 रनों की पारी खेली। अपनी इनिंग के दौरान इस कैरेबियाई बल्लेबाज़ का स्ट्राइरेट 200 का रहा। मज़े की बात यह रही कि इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने रसेल के सामने अपनी मसल पावर दिखाई और उनके ओवर में दो बड़े छक्के और एक करारा चौका जड़ दिया। अब इसी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

Trending


ये घटना राजस्थान की इनिंग के 20वें ओवर में घटी। रसेल अपने कोटे का दूसरा ओवर करने आए थे। इससे पहले तक शिमरन हेटमायर केवल 10 रन बना सके थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी पारी का गेयर बदला। हेटमायर ने रसेल के खिलाफ उनकी दूसरी और तीसरी बॉल पर एक के बाद एक दो छक्के लगाए, वहीं आखिरी बॉल पर भी उन्होंने रसेल को एक चौका रसीद कर दिया। गौरतलब है कि इस मैच में इन दो कैरेबियाई खिलाड़ियों के बीच इस जंग ने फैंस का काफी मनोरंजन किया।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि केकेआर के लिए रसेल ने आखिरी ओवर फेंकते हुए पूरे 18 रन खर्चे, जिसमें से 16 रन हेटमायर के बल्ले से देखने को मिले। वहीं बात करें अगर रसेल की तो उन्होंने दो ओवर में 29 रन खर्चते हुए एक सफलता हासिल की, वहीं बल्लेबाज़ के दौरान रसेल शून्य के स्कोर पर पवेलियन वापस लौटे।


Cricket Scorecard

Advertisement