हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने इशारों ही इशारों में इमाद वसीम (Imad Wasim) पर एक तीखा बयान दिया था। वसीम अकरम ने एक पाकिस्तानी टीवी शो के दौरान यह कहा था कि पाकिस्तान के ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना चाहिए, लेकिन वो सिर्फ टीवी के सामने बैठे हुए हैं। उन्हें पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलना है, अगर वो डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलते तो ये कैसे संभव होगा? अब इमाद वसीम ने वसीम अकरम के इस सवाल का जवाब दिया है।
दरअसल, इमाद वसीम का ये बयान सिर्फ वसीम अकरम के लिए नहीं हैं, बल्कि कहीं ना कहीं उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भी अपने शब्दों से सवाल कर दिया है। इमाद वसीम बोले, 'जब मैं पाकिस्तान के लिए खेल रहा था तब मैं वर्ल्ड कप का नंबर 2 ऑलराउंडर था। ये सभी को पता होना चाहिए। मैं वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर 2 पर मौजूद था, लेकिन मुझे बगैर किसी वजह के टीम से ड्रॉप कर दिया गया।'
Imad Wasim responds back to Wasim Akram pic.twitter.com/DiwRFeAFbE https://t.co/qyp725dNNs
— Ghumman (@emclub77) November 9, 2023
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे आप ये बताओ कि क्या गारंटी है कि मैं डोमेस्टिक क्रिकेट खेलूं तो वो मुझे चुनेंगे। और दूसरी बात अगर मुझे सलाह की जरूरत होगी तो मैं खुद कॉल करके सलाह ले लूंगा।' इमाद वसीम के इस बयान ये साफतौर पर यह झलक रहा है कि कहीं ना कहीं उनका भरोसा PBC मैनेजमेंट से उठ चुका है और उनका यह मानना है कि अगर वह डोमेस्टिक क्रिकेट भी खेलते हैं तो भी उनका चयन टीम में नहीं किया जाएगा।