Pak vs Aus 1st Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट मंगलवार (8 मार्च) को ड्रॉ पर खत्म हुआ, जिसके बाद अब तीनों मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 12 मार्च से 16 मार्च तक खेला जाएगा।
रावलपिंडी की सपाट पिच ने फैंस और क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों को काफी निराश किया। इस मैच के दौरान दोनों ही टीम के गेंदबाज़ बिल्कुल ही बेबस नज़र आए। इसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से एक ऐसी गलती हुई, जिसकी वज़ह से मैदान पर पाकिस्तानी बल्लेबाज़ और पवेलियन में पाकिस्तानी कप्तान ने उनका मज़ाक बना दिया। अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल पाकिस्तान की दूसरी इनिंग के दौरान 60वें ओवर में नाथन लियोन की तीसरी बॉल इमाम-उल-हक के बल्ले का किनारा लेती हुई फील्डर के हाथों में गई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने रिव्यू नहीं लिया। जिसके बाद मैच के 62वें ओवर की तीसरी बॉल पर दोबारा ऐसी ही घटना देखने को मिली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने रिव्यू ले लिया। हालांकि इस बार इमाम के बल्ले का किनारा नहीं लगा था।