आईपीएल के 47वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ। इस दौरान राजस्थान के बल्लेबाजों ने चेन्नई सुपर किंग्स की खबर लेते हुए 190 रनों के लक्ष्य को 17.3 ओवरों में ही पूरा कर लिया।
इस दौरान भले ही चेन्नई मैच हार गई हो लेकिन टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने अपने पहले टी-20 शतक से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने 60 गेंदों में 101 रनों की धमाकेदार पारी खेली और इस दौरान 9 चौके और 5 छक्के जमाने का कारनामा किया।
हालांकि रुतुराज गायकवाड़ की कहानी बहुत ही प्रेरणादायक है। आईपीएल 2020 की नीलामी से पहले उनको चेन्नई की टीम ने 20 लाख रुपये में खरीदा। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही वो चोटिल हो गए। बाद में उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने अपना डेब्यू किया और वो शून्य पर पवेलियन लौटे। दूसरे मैच में दिल्ली के खिलाफ भी वो फिके रहे और 10 गेंदों में केवल 5 रन बनाकर आउट हुए। फिर उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।