Irfan Pathan and Yusuf Pathan Fight Video: इरफान पठान (Irfan Pathan) और यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) दोनों भाई हैं और एक दूसरे की खूब इज्जत करते हैं, लेकिन इंग्लैंड में खेली जा रही है वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट के दौरान एक ऐसी घटना घटी कि आपस में प्लार लुटाने वाले ये दोनों ही भाई एक दूसरे पर गुस्सा हो गए और एक दूसरे पर चिल्लाते नज़र आए।
दरअसल, ये घटना इंडिया चैंपियन्स और साउथ अफ्रीका चैंपियन्स के बीच खेले गए मैच के दौरान घटी। साउथ अफ्रीका ने 211 रनों का विशाल लक्ष्य इंडियन टीम के सामने रखा था जिससे वो काफी दूर थे। इतना ही नहीं, आलम ये था कि इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भी कम से कम 153 रन बनाने थे जिसका पीछा करते हुए मुकाबले के अहम मौके पर इरफान पठान रन आउट हो गए।
इंडिया की इनिंग के 19वें ओवर की पहली बॉल पर डेल स्टेन ने एक धीमी बॉल फेंकी थी जिस पर इरफान ने स्लॉग करने की कोशिश की थी। यहां वो बॉल पर अपने बैट का ऐज लगा बैठे थे जिसके बाद गेंद हवा में गई। फील्डर के पास बॉल लपकने का अच्छा मौका था, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। इसी बीच इरफान पठान एक रन लेने के बाद दूसरा रन चुराने भागे।