इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में रविवार (6 अगस्त) को खेला गया था जिसमें मेजबान टीम ने भारतीय टीम को 2 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मुकाबले के दौरान एक ऐसी घटना भी घटी जिसके कारण अब ईशान किशन चर्चाओं में हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर इंडियन विकेटकीपर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कैरेबियाई कप्तान रोवमैन पॉवेल को स्टंप आउट करने के लिए चालाकी दिखाते नजर आए।
दरअसल, यह घटना वेस्टइंडीज की इनिंग के 7वें ओवर में घटी। भारतीय टीम के लिए यह ओवर युजवेंद्र चहल कर रहे थे। ओवर की पहली गेंद चहल ने लेंग स्टंप पर वॉइड फेंकी। बॉल और बैट का कोई संपर्क नहीं हुआ और यह गेंद सीधा विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों में चली गई। यहां किशन ने चालाकी दिखाते हुए कैरेबियाई कप्तान को स्टंप आउट करना चाहा।
Ishan Kishan waited, and waited! But ended up waiting too long, perhaps!
— FanCode (@FanCode) August 6, 2023
Watch it till end!#INDvWIAdFreeonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/ZEkBsYULN9
यहां ईशान स्टंप के पास बॉल को लेकर खड़े हो गए। दरअसल, वह इंतजार कर रहे थे कि कब पॉवेल अपना पिछला पैर हवा में उठाएंगे तो वह बेल्स को गिराकर उन्हें आउट कर देंगे। जी हां, ईशान पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह बल्लेबाज का पवेलियन भेजना चाहते थे लेकिन यहां कुछ उल्टा ही हो गया।