कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर ने ईडन गार्डन के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी टीम के लिए कठिन समय में गुरूवार (11 मई) को शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वेंकटेश ने 42 गेंदों पर 57 रन बनाए जिसके दौरान उनके बैट से 2 चौके और 4 छक्के देखने को मिले। इसी बीच अय्यर ने रविचंद्रन अश्विन को दो बड़े छक्के जड़े जिसे देखकर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस खुशी से झूम उठी।
जी हां, KKR vs RR मुकाबले के दौरान मैदान पर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस नज़र आई। जैकलिन ईडन गार्डन पर होम टीम यानी केकेआर को सपोर्ट करने पहुंची थी। यहां वेंकटेश अय्यर ने जैकलिन की शाम बना दी और अपने बैट से गगनचुंबी छक्के लगाकर उन्हें खुश कर दिया। अय्यर ने 10वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन को निशाने पर लेकर लगाकर दो छक्के मारे जिसमें से एक 93 मीटर की दूरी पर जाकर गिरा।
वेंकटेश का यह मॉन्स्टर सिक्स देखकर जैकलिन खुशी से झूम उठी और काफी खुश नज़र आई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि बीते समय में बॉलीवुड सितारों ने क्रिकेट से काफी करीबी बनाई है। जैकलिन के अलावा भी कई बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री मैदान पर अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करते दिखे हैं।
Venkatesh Iyer bringing joy to the city with back-to-back sixes#KKRvRR #TATAIPL #IPL2023 #IPLonJioCinema | @KKRiders pic.twitter.com/eEPWYepS48
— JioCinema (@JioCinema) May 11, 2023