Advertisement
Advertisement
Advertisement

WI vs SA: देखें VIDEO - हवा में उड़कर जेसन होल्डर ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, ऑलराउंडर को खुद नहीं हुआ विश्वास

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच सेंट लुसिया के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने दूसरे स्लिप में एक ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा की होल्डर को खुद भी विश्वास नहीं हुआ।

Advertisement
WATCH - Jason Holder takes a spectacular one-handed catch to dismiss Keshav Maharaj
WATCH - Jason Holder takes a spectacular one-handed catch to dismiss Keshav Maharaj (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Jun 21, 2021 • 10:14 AM

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच सेंट लुसिया के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने दूसरे स्लिप में एक ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा की होल्डर को खुद भी विश्वास नहीं हुआ।

Shubham Shah
By Shubham Shah
June 21, 2021 • 10:14 AM

साउथ अफ्रीका की पहली पारी 298 रनों पर समाप्त हुई और उसके बाद दूसरी पारी में अफ्रीकी टीम 174 रनों पर ढेर हो गई। होल्डर ने यह कैच दूसरी पारी में पकड़ा जब साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज 6 रनों के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

Trending

अफ्रीका की पारी के 26वें ओवर की दूसरी गेंद पर तेज गेंदबाज जायडन सिल्स ने की गेंद पर केशव महाराज ने एक शॉट खेलने की कोशिश की जिसको जमीन पर नहीं रख पाए और वो पीछे थर्ड और सेकेंड स्लिप के बीच में जाने लगी। एक समय के लिए ऐसा लगा कि गेंद गैप से बाहर निकलकर चौके के लिए चली जाएगी। लेकिन तभी होल्डन ने हवा में एक लंबी छलांग मारते हुए गेंद को अपने कब्जे में किया और एक हैरान कर देने वाले कैच को पूरा किया।

इस मैच में तीसरे दिन के खेल के बाद वेस्टइंडीज की टीम को अभी जीत के लिए 309 रनों की जरूरत है। क्रीज पर अभी कप्तान क्रेग ब्रेथवेट( 5 रन) और कायरन पॉवेल(9 रन) मौजूद है। इससे पहले वेस्टइंडीज की पहली पारी 149 रनों पर ही सिमट गई थी।

Advertisement

Advertisement