मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बीते शुक्रवार, 30 मई को मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ कमाल की गेंदबाज़ी की और 4 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर एक विकेट चटकाया। गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह ने एक बेहद ही घातक यॉर्कर डालकर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को आउट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। जसप्रीत बुमराह का ये कमाल का गेंद गुजरात टाइटंस की इनिंग के 14वें ओवर में देखने को मिला जहां जसप्रीत बुमराह ने ओवर की चौथी गेंद डालते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज़ वाशिंगटन सुंदर को एक बेहद तेज यॉर्कर से सरप्राइज किया।
बता दें कि बुमराह का ये यॉर्कर लेग स्टंप को टारगेट करते हुए डिलीवर किया गया था जो कि वाशिंगटन सुंदर की दोनों टांगों के बीच से निकलते हुए सीधा विकेट से टकराया। ये नज़ारा देखने लायक था क्योंकि जब ये पूरी घटना घटी तब वाशिंगटन सुंदर के तो मानों तोते ही उड़ गए थे और वो गेंद खेलने की कोशिश में जमीन पर गिरे कैमरे में कैद हुए। यही वज़ह है इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे बॉल ऑफ द टूर्नामेंट भी कह रहे हैं।
Two moments of brilliance
— IndianPremierLeague (@IPL) May 30, 2025
Were these two the defining moments of the #Eliminator?
Scorecard https://t.co/R4RTzjQfph#TATAIPL | #GTvMI | #TheLastMile | @mipaltan pic.twitter.com/7hDL0s5Mye