VIDEO: बुमराह ने डाली No Ball लेकिन सजा मिली इंग्लैंड को, एक नहीं दो बल्लेबाज़ हो गए आउट
जसप्रीत बुमराह पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे है और इस मुकाबले में अब तक उन्होंने बैट और बॉल दोनों से ही फैंस को खुब मनोरंजन किया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह का हर पत्ता एक दम सही पड़ता दिखा रहा है। जसप्रीत बुमराह ने मुकाबले के दूसरे दिन बल्ले के साथ धमाल मचाया और फिर गेंदबाज़ी करते हुए एक के बाद एक इंग्लिश टीम के टॉप ऑर्डर को ताश के पत्तों की तरह उड़ा दिया। मज़े की बात यह है कि बुमराह ने गेंदबाज़ी करते हुए दो बार नो बॉल फेंकी, लेकिन दोनों ही बार इंग्लिश टीम को झटका लगा।
भारतीय टीम ने रिशेड्यूल टेस्ट के दूसरे दिन स्कोरबोर्ड पर 416 रन टांगे। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टीम के लिए 16 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 31 रन बनाए। इसके बाद बुमराह ने गेंद से साथ भारतीय टीम को लीड किया और मेजबानों को 50 रनों के अंदर ही तीन बड़े झटके दे दिए। बुमराह ने गेंदबाज़ी करते हुए दो बार नो बॉल फेंकने की गलती भी की लेकिन इस दौरान सिर्फ इंग्लिश टीम को ही सज़ा मिली।
Trending
जसप्रीत बुमराह की सजा में मजा का किस्सा इंग्लिश पारी के तीसरे ओवर से शुरू हुआ। बुमराह ने अपने दूसरे ही ओवर की आखिरी गेंद ओवर स्टेप करते हुए नो बॉल फेंकी थी। अंपायर ने बुमराह की गलती पर सजा दी और गेंदबाज़ को एक अधिक गेंद डिलीवर करनी पड़ी। लेकिन बुमराह की यह एक्सट्रा गेंद पिच पर पड़कर तेजी से अंदर की तरफ आई और एलेक्स लीस की गिल्लियां उड़ा ले गई।
ये भी पढ़े: जसप्रीत बुमराह ने उड़ाए एलेक्स लीस के होश, लहराती गेंद पर बुम-बुम ने किया बोल्ड
#Bumrah is completely owning Day 2 and how!
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 2, 2022
3rd Wicket for BOOM BOOM as he gets #OlliePope caught out
Tune in to Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN) & Sony Ten 4 (TAM/TEL) - (https://t.co/tsfQJW6cGi)#ENGvINDLIVEonSonySportsNetwork #ENGvIND pic.twitter.com/cUYTGvvSts
ऐसा ही किस्सा एक बार फिर 11वें ओवर में देखने को मिला। इस बार भी भारतीय कप्तान ने ओवर की आखिरी गेंद नो बॉल फेंकी। अंपायर ने हाथों से इशारा किया और बुमराह को एक अधिक गेंद फेंकनी पड़ी। स्ट्राइक पर ओली पोप थे और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई सीधा श्रेयस अय्यर की गोद में चली गई।
बच्चे की तरह खिलखिलाएं जसप्रीत बुमराह
नो बॉल के बाद जैसी ही जसप्रीत बुमराह ने ओली पोप का विकेट हासिल किया उस दौरान जसप्रीत का रिएक्शन देखने लायक था। दरअसल विकेट चटकाते ही भारतीय कप्तान अपनी हंसी नहीं रोक सके और किसी नन्हें बच्चे की तरह खिलखिलाते नज़र आए।