Jasprit Bumrah Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला (ENG vs IND 4th Test) मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड की पहली इनिंग में अपनी गेंदबाज़ी से कुछ खास कमाल नहीं कर सके। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने इंग्लिश टीम के दो विकेट चटकाए जिसमें से एक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले ऑलराउंडर लियाम डॉसन (Liam Dawson) का था।
लियाम डॉसन का विकेट जसप्रीत बुमराह ने इंग्लिश टीम की पहली इनिंग के 140वें ओवर में चटकाया। ये इंग्लिश खिलाड़ी मैदान पर सेट हो चुका था जिसने 60 से ज्यादा गेंद खेलकर 3 चौके जड़ते हुए 26 रन बना लिए थे।
यहां जसप्रीत बुमराह ने डॉसन को फंसाने के लिए ऑफ स्टंप को टारगेट करते हुए गेंद डिलीवर की थी जिसे इंग्लिश बैटर ने डिफेंस करने की कोशिश की। हालांकि बुमराह की ये बॉल पिच से टकराने के बाद लियाम डॉसन की उम्मीद अनुसार ज्यादा नहीं उछली और सीधा विकेट पर जा टकराई। आउट होने के बाद लियाम डॉसन का रिएक्शन देखने लायक था जो कि पूरी तरह दंग रह गए।