Advertisement
Advertisement
Advertisement

अंपायर ने धोनी को दिया नॉट आउट, फिर यंग विकेटकीपर ने रिव्यू मांगकर बदल दी कहानी, देखें VIDEO

IPL 2022: लियाम लिविंगस्टोन ( Liam Livingstone) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर पंजाब किंग्स ने रविवार (3 अप्रैल) को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनों से हरा दिया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat April 04, 2022 • 00:05 AM
Cricket Image for अंपायर ने धोनी को दिया नॉन आउट, फिर यंग विकेटकीपर ने रिव्यू मांगकर बदल दी कहानी, द
Cricket Image for अंपायर ने धोनी को दिया नॉन आउट, फिर यंग विकेटकीपर ने रिव्यू मांगकर बदल दी कहानी, द (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल सीज़न 15 के 11वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनों के बड़े अंतर से हराकर दो अंक प्राप्त कर लिए हैं। सीएसके की टीम ने 181 रनों का पीछा करते हुए लगातार ही अपने विकेट गंवाए जिस वज़ह से पूरे मैच के दौरान पंजाब किंग्स का दबदबा उन पर बना रहा। इसी बीच एक छोर पर महेंद्र सिंह धोनी ने कमान संभाल रखी थी, जिस वज़ह से फैंस को जीत की थोड़ी बहुत उम्मीदें नज़र आ रही थी। लेकिन राहुल चाहर ने 18वें ओवर में धोनी को आउट करते हुए वे उम्मीद भी खत्म कर दी, हालांकि इस विकेट का श्रेय गेंदबाज़ से ज्यादा विकेटकीपर को जाना चाहिए।

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान लगातार विकेट गिरने के कारण जरूरी रन रेट काफी ऊपर पहुंच चुका था। इसी बीच एक छोर पर धोनी टिके हुए थे, तो दूसरे छोर से विकेट गिरते ही जा रहे थे। ऐसे में धोनी ने रन रेट को मद्दे नज़र रखते हुए बड़े शॉट खेलने का फैसला किया। पारी के 18वें ओवर की पहली बॉल पर धोनी ने राहुल चाहर को चौका मारना चाहा, लेकिन वो ऐसा कर नहीं सके, जिसके बाद बॉल सीधा विकेटकीपर के हाथों में चला गया।

Trending


उस गेंद पर ग्राउंड अंपायर ने वाइड बॉल का फैसला सुनाया, हालांकि पंजाब किंग्स के यंग विकेटकीपर जितेश शर्मा ने बॉल को पकड़ते ही बिना देरी किए रिव्यू लेने के मांग कर दी। जितेश का कॉनफिडेंस देखकर कप्तान मयंक अग्रवाल ने भी बिना देरी किए डीआरएल ले लिया। जिसके बाद रिव्यू में देखकर यह साफ हो गया कि चाहर की बॉल धोनी के बैट से लगने के बाद विकेटकीपर के दस्तानों में गई थी। जिस वज़ह से ग्राउंड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा औऱ चेन्नई की आखिरी उम्मीद भी महेंद्र सिंह धोनी के साथ पवेलियन लौट गई।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि इस मैच में पंजाब किंग्स के लिए असल हीरो इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन साबित हुए। इस खिलाड़ी ने पहले बल्लेबाजी के दौरान 32 बॉल पर 60 रनों की विस्फोटक पारी खेली और फिर बाद में गेंदबाज़ी करते हुए सीएसके के 2 विकेट भी चटकाए। इस हार के साथ ही चेन्नई की टीम ने अब इस टूर्नामेंट में तीन मैच गंवा दिए हैं। वहीं पंजाब की टीम तीन में से दो मैच जीत चुकी है।    


Cricket Scorecard

Advertisement