Advertisement

WATCH कमाल कर दिया जोफ्रा आर्चर ने, लपका ऐसा कैच जिसे ले पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है

30 जनवरी। युवा ऑलराउंडर जोफ्रा ऑर्चर ने अपनी कमाल की फील्डिंग से हर किसी को हैरान कर दिया है। मंगलवार को बिग बैश लीग में खेले गए 44वें मैच में होबार्ट हरिकेंस के जोफ्रा ऑर्चर अपनी फील्डिंग का जबरदस्त नमूना

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat January 30, 2019 • 12:54 PM
WATCH कमाल कर दिया जोफ्रा आर्चर ने, लपका ऐसा कैच जिसे ले पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है Imag
WATCH कमाल कर दिया जोफ्रा आर्चर ने, लपका ऐसा कैच जिसे ले पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है Imag (Twitter)
Advertisement

30 जनवरी। युवा ऑलराउंडर जोफ्रा ऑर्चर ने अपनी कमाल की फील्डिंग से हर किसी को हैरान कर दिया है। मंगलवार को बिग बैश लीग में खेले गए 44वें मैच में होबार्ट हरिकेंस के जोफ्रा ऑर्चर अपनी फील्डिंग का जबरदस्त नमूना पेश कर हर किसी को हैरान कर दिया।

हुआ ये कि ब्रिस्बेन हीट के ओपनर बल्लेबाज मैक्स ब्रायंट का बाउंड्री लाइन पर जोफ्रा ऑर्चर ने दूसरे प्रयास में कैच लपकर पूरे स्टेडियम को झुमने पर मजबूर कर दिया।

Trending


होबार्ट हरिकेंस के गेंदबाज जेम्स फॉल्कनर गेंदबाजी कर रहे थे तभी तीसरे ओवर में ब्रिस्बेन हीट के ओपनर बल्लेबाज मैक्स ब्रायंट ने लॉग ऑन की तरफ छक्का जमाने के लिए एक तगड़ा शॉट खेला जो सीधे बाउंड्री लाइन के पास जा रही थी तभी वहां मौजूद ऑर्चर ने छलांग लगाकर एक साथ से गेंद को बाउंड्री के बाहर जाने से रोक दिया।

जैसे ही ऑर्चर ने गेंद को रोका औऱ गेंद को बाहर की तरफ उछाल दिया जिससे दूसरे प्रयास में खुद को बाउंड्री लाइन से टच होने से बचाते हुए कैच को लपक लिया।

ब्रिस्बेन हीट के ओपनर बल्लेबाज मैक्स ब्रायंट जोफ्रा ऑर्चर के इस अदभूत प्रयास से सन्न रह गए और मुंह लटकाकर पवेलियन लौटना पड़ा। इस मैच में होबार्ट हरिकेंस की टीम 9 विकेट से ब्रिस्बेन हीट को हराने में सफल रही।


Cricket Scorecard

Advertisement