टी-20 वर्ल्ड कप का आठवां मुकाबला वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में कैरेबियाई टीम ने जिम्बाब्वे के सामने जीत दर्ज करने के लिए 154 रनों का लक्ष्य रखा है। वेस्टइंडीज की पारी के दौरान एक मज़ेदार घटना देखने को मिला जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह घटना जॉनसन चार्ल्स और रोवमैन पॉवेल से जुड़ी है।
दौड़ते-दौड़ते गिरे जॉनसन चॉर्ल्स: इस मैच में कैरेबियाई टीम के सलामी बल्लेबाज़ जॉनसन चार्ल्स काफी अच्छी बैटिंग कर रहे थे। चार्ल्स ने 36 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बाद वह रन आउट होकर पवेलियन लौटे। दरअसल, यह घटना 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर घटी। इस दौरान चार्ल्स रन लेने की कोशिश में धड़ाम से मैदान पर गिर पड़े थे।
रोवमैन पॉवेल ने की थी गलती: इस घटना के दौरान चार्ल्स के साथ रोवमैन पॉवेल बल्लेबाज़ी कर रहे थे। स्ट्राइकर एंड पर वही(पॉवेल) थे और उन्होंने शॉट खेलकर रन लेने के लिए क्रीज से बाहर कदम बढ़ाए। साथी खिलाड़ी को क्रीज से बाहर निकलता देख चार्ल्स भी दौड़ पड़े, लेकिन इसके बाद फील्डर के हाथों में गेंद देखकर रोवमैन ने रन लेने से इंकार कर दिया। इन सब के बीच चार्ल्स रन आउट हो गए, वहीं दूसरी तरफ यह सब देखकर पॉवेल का रिएक्शन भी कैमरे में कैद हुआ। पॉवेल अपने साथी खिलाड़ी पर गुस्साए नज़र आए और उन्होंने चार्ल्स को घूरकर देखा।
— Bleh (@rishabh2209420) October 19, 2022