Jonny Bairstow Video: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, दोनों ही टीमें लॉर्ड्स टेस्ट में एक-एक बदलाव से साथ मैदान पर उतरी है। इंग्लिश टीम में मोईन अली की जगह जोश टंग शामिल हुए हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्कॉट बोलैंड की जगह मिचेल स्टार्क को जगह दी गई।
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन ही मैदान पर मज़ेदार घटना घटी। दरअसल, मैच के दूसरे ओवर में ही एक प्रदर्शनकारी मैदान में घुस गया। यह व्यक्ति एक आयल प्रोटेस्टर (Oil Protester) था जिसने अपनी बात ब्रिटेन सरकार तक पहुंचाने के लिए यह हरकत की। इसी बीच जॉनी बेयरस्टो ने मामले को संभाला और प्रदर्शनकारी को उठाकर मैदान के बाहर ले गए।
Jonny Bairstow man handling the protestors. What an Ashes so far! pic.twitter.com/kR9TJPEMEP
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 28, 2023
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बेयरस्टो को प्रदर्शनकारी को उठाकर मैदान से बाहर लेकर जाते हुए देखा जा सकता है। इस घटना के बाद ग्राउंड स्टाफ ने मैदान पर बिखरे रंग को साफ किया वहीं जॉनी बेयरस्टो भी तुंरत ड्रेसिंग रूम की तरफ भागकर गए और अपने खुद को साफ करके मैदान पर आए। इस दौरान खेल रुका रहा।
Jonny Bairstow carried one of the Oil Protestors off the field #CricketTwitter #Ashes #AUSvENG #Lords #England pic.twitter.com/GddFD1kYjd
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 28, 2023