आईपीएल 2022 का पहला क्वालिफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर अपने नाम कर लिया है, जिसके साथ ही वह अब सीधा फाइनल में एलिमिनेटर टू की विजेता टीम से टाइटल के लिए भिड़ती नज़र आएगी। ये मैच भले ही गुजरात ने जीता हो लेकिन राजस्थान के विस्फोटक बल्लेबाज़ जोस बटलर ने भी अपने प्रदर्शन के दम पर जलवे बिखरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
इस मैच में जोस बटलर ने गुजरात के खिलाफ पहले बल्ले के साथ धमाल मचाया और 56 गेंदों पर 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 89 रनों की पारी खेली। वहीं इसके बाद जब बटलर फील्डिंग करने मैदान पर उतरे तब उन्होंने अपनी चुस्ती फुर्ती के दम पर काफी रन बचाए। इस दौरान वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मेथ्यू वेड की नज़रों में तो दुश्मन की तरह चूबे होंगे, क्योंकि बटलर ने फील्डिंग के दौरान ना सिर्फ वेड का एक चौका रोका बल्कि उनकी पारी का अंत भी बाउंड्री पर शानदार कैच लपकते हुए किया।
ये घटना गुजरात की पारी के चौथे ओवर से शुरू हुई। प्रसिद्ध कृष्णा के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर वेड ने करारा शॉट लगाया था जिसे देखकर हर किसी को लगा इस पर चौका पक्का है, लेकिन बटलर का अलग ही प्लान थी। इस इंग्लिश बल्लेबाज़ ने शानदार डाइव लगाकर गेंद को घेरे से कुछ दूरी पर ही रोक लिया।