12 साल बाद टेस्ट में फिर रन आउट हुए केन विलियमसन, विल यंग से मैदान पर गए थे टकरा; देखें VIDEO (Kane Williamson Run Out)
Kane Williamson Run Out: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला Basin Reserve में खेला जा रहा है जहां न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज़ केन विलियमसन (Kane Williamson) मेजबान टीम की पहली इनिंग में बेहद अनलकी रहे और मैदान पर अपने साथी से टकराने के बाद रन आउट हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
12 साल बाद केन के साथ हुआ ऐसा
न्यूजीलैंड की टीम पहले टेस्ट में संघर्ष कर रही है और इसका एक बड़ा कारण केन विलियमसन का रन आउट होना भी है। आपको बता दें कि विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में 12 साल बाद रन आउट हुए हैं। इससे पहले वो टेस्ट क्रिकेट में साल 2012 में रन आउट हुए थे।