Kane Williamson Catch Video: इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट (T20 Blast 2025) खेला जा रहा है जहां बीते बुधवार, 16 जुलाई टूर्नामेंट का 114वां मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर मिडलसेक्स (Middlesex) और सरे (Surrey) के बीच खेला गया। गौरतलब है कि इस मुकाबले में केन विलियमसन (Kane Williamson) ने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए जेसन रॉय (Jason Roy) का एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना सरे की इनिंग के 7वें ओवर में घटी। मिडलसेक्स के लिए ये ओवर ल्यूक होलमैन कर रहे थे जिनकी छठी गेंद पर जेसन रॉय ने हवाई शॉट खेलते हुए छक्का जड़ना का प्रयास किया।
ये गेंद जेसन रॉय के बैट से मिडिल हुआ था ऐसे में सभी को लगा था कि वो बाउंड्री के बाहर ही जाएगा, लेकिन तभी इस पूरे सीन में केन विलियमसन की एंट्री हुई। ये कीवी खिलाड़ी दौड़ता हुए गेंद की तरफ पहुंचा और इसके बाद उन्होंने दौड़ते हुए ही इस गेंद को लपक लिया।