टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आखिरी ग्रुप मुकाबला वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान (WI vs AFG) के बीच डैरेन सेमी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जिसमें अफगानी टीम की बैटिंग पूरी तरह फ्लॉप रही। आलम ये था कि 219 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान के 7 बल्लेबाज़ तो दो अंकों के निजी स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाए। इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब एक अफगानी खिलाड़ी रन चुराने की कोशिश में जमीन पर ही गिर गया और रन आउट हो गया।
ये घटना अफगानिस्तान की इनिंग के 13वें ओवर में घटी। मैदान पर राशिद खान और करीम जनत मौजूद थे। वेस्टइंडीज के लिए ये ओवर अकील हुसैन कर रहे थे। इस ओवर की पांचवीं बॉल पर राशिद ने गेंद को डिफेंड करके पॉइंट की तरफ खेला था जिसे देखकर करीम जनत रन चुराने के लिए दौड़ पड़े।
राशिद खान रिस्की रन लेकर अपना विकेट नहीं खोना चाहते थे जिस वजह से उन्होंने करीम जनत को रन के लिए मना कर दिया। हालांकि तब तक करीम जनत आधी पिच पर पहुंच चुके थे और इसके ऊपर से वो भागते-भागते अचानक से जमीन पर गिर भी पड़े। इसका विंडीज टीम ने पूरा फायदा उठाया और ब्रैंडन किंग ने गेंद लपककर बॉलर एंड पर अकील हुसैन की तरफ थ्रो कर दी।
RUN OUT
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 18, 2024
Uh-oh! Miscommunication between #RashidKhan and #KarimJanat
West Indies right on #WIvAFG | LIVE NOW | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/hhfKZqPrvr