Watch Kate cross wants to play with CSK in IPL, reveals her love for Dhoni (Image Source: Google)
आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की प्रसिद्धि किसी से छुपी नहीं है। लगभग हर खिलाड़ी का यह सपना है कि वो इस टीम और खासकर धोनी की कप्तानी में क्रिकेट खेले।
इस लिस्ट में एक नया नाम और जुड़ गया है। ये नाम कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड की तेज गेंदबाज केट क्रॉस का है। क्रॉस ने हाल ही में भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को एक खास इंटरव्यू देते हुए कई दिलचस्प बातें की।
उन्होंने इस दौरान कहा कि वो भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बहुत बड़ी फैन है और अगर उन्हें कभी मौका मिला तो वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की ओर से खेलना चाहती है।