VIDEO: CSK के लिए खेलना चाहती है इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर, आर अश्विन के सामने खोला राज
आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की प्रसिद्धि किसी से छुपी नहीं है। लगभग हर खिलाड़ी का यह सपना है कि वो इस टीम और खासकर धोनी की कप्तानी में क्रिकेट खेले। इस लिस्ट में
आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की प्रसिद्धि किसी से छुपी नहीं है। लगभग हर खिलाड़ी का यह सपना है कि वो इस टीम और खासकर धोनी की कप्तानी में क्रिकेट खेले।
इस लिस्ट में एक नया नाम और जुड़ गया है। ये नाम कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड की तेज गेंदबाज केट क्रॉस का है। क्रॉस ने हाल ही में भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को एक खास इंटरव्यू देते हुए कई दिलचस्प बातें की।
Trending
उन्होंने इस दौरान कहा कि वो भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बहुत बड़ी फैन है और अगर उन्हें कभी मौका मिला तो वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की ओर से खेलना चाहती है।
अश्विन के साथ उनके यूट्यूब चेन्नल पर बात करते हुए केट क्रॉस ने कहा,"महेंद्र सिंह धोनी एक बड़ा कारण है जिसकी वजह से मैं आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट और फॉलो करती हूं।"
What's up with Women's Cricket? In episode 2, we have the superstar fast bowler, captain of Manchester Originals in #TheHundred and huge CSK fan @katecross16 joining us for a chat on women's cricket. @ashwinravi99 pic.twitter.com/sa2AvQnvsU
— Crikipidea (@crikipidea) August 30, 2021
आगे उन्होंने बात करते हुए कहा,"महिलाओं के आईपीएल में मैं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना पसंद करूंगी।"
क्रॉस ने कहा कि आईपीएल के जरिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलता है कि वो अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने दिखा सके। उन्होंने कहा कि भारत के लोगों के लिए क्रिकेट धर्म से कम नहीं है और वो इसको बेहद करीब से देखती हैं।