कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024) का 30वां मुकाबला त्रिनबागो नाइट राइडर्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेला गया था जिसके दौरान एक बेहद ही गजब नजारा देखने को मिला। दरअसल, वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) यहां स्पिनर बन गए और ऑफ स्पिन बॉलिंग करते नजर आए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
37 वर्षीय पोलार्ड मैदान पर खूब मस्ती करते हैं। वो तूफानी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और घातक गेंदबाज़ी भी, इसी के साथ उनकी फील्डिंग की तो दुनिया दीवानी रही ही है। हालांकि अब पोलार्ड का एक नया रूप देखने को मिला है। पोलार्ड स्पिन बॉलिंग भी कर सकते हैं और ऐसा उन्होंने प्रोविडेंस स्टेडियम में करके दिखाया।
ये घटना अमेजन वॉरियर्स की इनिंग के 18वें ओवर के दौरान घटी। त्रिनबागो की टीम के हाथों में ये मैच था ऐसे में कप्तान पोलार्ड ने गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। वो मुकाबले में अपना पहला ओवर करने आए और यहां उन्होंने मीडियम पेस बॉलिंग नहीं, बल्कि स्पिन बॉलिंग की। वो ऑफ स्पिन करते दिखे और उन्होंने अपने ओवर में 12 रन दिये। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
— Cricket Cricket (@cricket543210) September 30, 2024