आईपीएल 2022 का 51वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था, जिसे MI की टीम ने बेहद ही रोमांचक अंदाज में 5 रनों से जीत लिया है। गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज़ों ने शानदार शुरूआती की थी, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम ने लगातार ही अपने विकेट गंवाए जिस वज़ह से वह मुंबई के खिलाफ मुकाबला हार गए। इसी बीच साई सुदर्शन भी आउट हुए लेकिन इस युवा बल्लेबाज़ ने हिट विकेट के तौर पर अपना विकेट गंवाया यही वज़ह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
साई सुदर्शन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 11 गेंदों पर 14 रनों की पारी, जिसके दौरान उनके बल्ले से एक चौका और एक छक्का भी देखने को मिला। लेकिन इसके बाद वह मुंबई के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड की चालाकी का शिकार हुए और हिट विकेट होते हुए अपना विकेट गंवा बैठे।
यह घटना गुजरात टाइटंस की पारी के 16वें ओवर की है। कीरोन पोलार्ड अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद फेंक रहे थे, ऐेसे में उन्होंने साई सुदर्शन के खिलाफ स्लोअर बाउंसर का प्रयोग किया। साई सुदर्शन पोलार्ड की इस गेंद को बिल्कुल भी नहीं समझ सके, जिसके कारण वह पुल शॉट खेलने की कोशिश में अपना बैलेंस खो बैठे और उनका बल्ला विकेट पर जाकर लगा। इस तरफ सूदर्शन की छोटी सी पारी का अंत हुआ।