Kl Rahul and Mayank Agarwal: आईपीएल 2022 का 42वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा था। इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम को जीत दर्ज करने के लिए 154 रनों की दरकार थी, ऐसे में कप्तान मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत करते हुए विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी की। मयंक काफी तेजी से रन बना रहे थे, जिस कारण लखनऊ के लिए उन्हें आउट करना काफी जरूरी हो गया था ऐसे में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने मौर्चा संभाला और हैरतअंगेज कैच लपकते हुए मयंक अग्रवाल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
जी हां, इस मैच में एक बार फिर दो दोस्तों के बीच खूबसूरत जंग देखने को मिली। मयंक अग्रवाल ने अपनी टीम पंजाब किंग्स के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 17 बॉल पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 25 रन बनाए। जिसके बाद दुष्मंथा चमीरा की बॉल पर केएल राहुल ने मयंक अग्रवाल का शानदार कैच लपकते हुए उनकी पारी पर विराम लगाया।
ये घटना पंजाब किंग्स के पावरप्ले के 5वें ओवर में घटी। शिखर धवन लखनऊ के गेंदबाज़ों के खिलाफ संघर्ष करते नज़र आ रहे थे जिस वज़ह से मयंक अग्रवाल ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिये। हालांकि इसी बीच वह चमीरा के ओवर की चौथी बॉल पर करारा चौका जड़ने की कोशिश में मिड ऑफ की तरफ शॉट खेल बैठे, जिसके बाद उनके पुराने साथी सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने फिटनेस का शानदार प्रदर्शन किया और सटीक छलांग लगाते हुए एक हैरतअंगेज कैच पूरा किया।
#LSGvsPBKS pic.twitter.com/t4MB77FyjN
— Vaishnavi Sawant (@VaishnaviS45) April 29, 2022